menu-icon
India Daily

10वीं के बाद करें Engineering Diploma Course, लाखों में मिलेगी सैलरी

Engineering Course After 10th: इंजीनियरिंग डिप्लोमा एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो छात्रों को किसी एक खास फील्ड में ट्रेनिंग देता है. यह आमतौर पर तीन साल का होता है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से सिखाया जाता है. डिप्लोमा की डिग्री हासिल करने के बाद  छात्र को नौकरी मिल सकती है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Engineering Diploma Course
Courtesy: Freepik

Engineering Diploma Course: आज के समय देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक कोर्स करने के लिए जेईई जैसी परीक्षा पास करना होता है. बीटेक चार साल का कोर्स है जिसे कई लोग चुनते हैं लेकिन हर कोई इसे क्लियर नहीं कर पाता है. ऐसे में में, 10वीं या 12वीं के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है.  यह न केवल समय की बचत करता है, बल्कि अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी पा सकते हैं. 

इंजीनियरिंग डिप्लोमा एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो छात्रों को किसी एक खास फील्ड में ट्रेनिंग देता है. यह आमतौर पर तीन साल का होता है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से सिखाया जाता है. डिप्लोमा की डिग्री हासिल करने के बाद  छात्र को नौकरी मिल सकती है. 

डिप्लोमा कोर्स 

  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के कई प्रकार हैं, जैसे:
  • सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • टेक्सटाइल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • फूड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग डिप्लोमा

योग्यता

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ साइंस और मैथ्स में अच्छे अंक आना जरूरी है. डिप्लो मा कोर्स करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर, 
टेक्नीशियन, असिस्टेंट इंजीनियर और प्रोडक्शन इंजीनियर जैसे पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं.