Highest Paying Jobs: हर किसी का सपना होता है कि वह पढ़-लिखकर अच्छी सैलरी वाली प्रोफाइल पर जॉब करें. अब देश में महंगाई बढ़ने के बाद तो और भी जरूरी हो गया है. ऐसे में लोग उन नौकरी की तलाश करते हैं जिसमें अच्छा पैकेज मिलता हो. टैलेंट और मेरिट के दम पर इन नौकरी के जरिए आप जमकर पैसा कमा सकते हैं.
दुनिया में कई ऐसी नौकरियां हैं जिसमें आपको लाखों का पैकेज मिल सकता है. अगर आप भी Highest Paying Jobs की तलाश में हो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. आज हम आपको उन नौकरी के बारे में बताएंगे जहां आपको जबरदस्त पैकेज मिल सकता है.
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट का 32 लाख रुपये के आसपास का पैकेज होता है. इस फील्ड में जॉब पाने के लिए कंप्यूटर साइंस में बैच्यूर की डिग्री के साथ प्रोग्रामिंग भाषाओं और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का एक्सपर्ट होना जरूरी है.
इस जॉब में आपका काम AI और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इंटेलिजेंट सिस्टम बनाने का काम होता है. इस जॉब को लेकर अगर आपके पास 8 साल का अनुभव है तो हर साल 45 लाख रुपये कमाने की संभावना हो सकती है. इसमें जॉब पाने के लिए AI और मशीन लर्निंग जैसे फील्ड में ग्रेजुएट होना जरूरी है.
डेटा साइंटिस्ट की नौकरी पाने के लिए डेटा साइंस में डिग्री हासिल करना जरूरी है. डेटा साइंटिस्ट का पैकेज 14 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के होता है. ऐसे में आप चाहें इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ज्यादा सैलरी होने की वजह से आज के दौर लोग डिजीटल मार्केटिंग की नौकरी करना पसंद कर रहे हैं. बता दें, एक्सपीरियंस के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग में सैलरी 4 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक का पैकेज हो सकता है. इसमें नौकरी पाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, मास्टर डिग्री और स्पेशल सर्टिफिकेट होना चाहिए.
कमर्शियल और मिलिट्री पायलट हर साल 9 लाख रुपये कमाते हैं. बाद में 70 लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना होती है. पायलट की नौकरी पाने के लिए 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय होना जरूरी है.