menu-icon
India Daily

10वीं के बाद करें ये Diploma Course, मिलेगी अच्छी सैलरी, देखें पूरी लिस्ट

Top Diploma Courses: 10वीं के बाद करियर की दिशा तय करना हर छात्र के लिए एक जरूरी कदम होता है. कई छात्र सीधे 11वीं में दाखिला लेते हैं, जबकि कुछ छात्र डिप्लोमा कोर्स का ऑप्शन चुनते हैं. कई ऐसे डिप्लोमा मौजूद जिन्हें करके आप सक्सेसफुल करियर के साथ अच्छा सैलरी पैकेज भी पा सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Diploma Course After 12th
Courtesy: Freepik

Diploma Course After 12th: 10वीं के बाद करियर की दिशा तय करना हर छात्र के लिए एक जरूरी कदम होता है. कई छात्र सीधे 11वीं में दाखिला लेते हैं, जबकि कुछ छात्र डिप्लोमा कोर्स का ऑप्शन चुनते हैं. कई ऐसे डिप्लोमा मौजूद जिन्हें करके आप सक्सेसफुल करियर के साथ अच्छा सैलरी पैकेज भी पा सकते हैं. आइए जानते हैं 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करने के फायदे और उसके लिए आवश्यक जानकारी. 

डिप्लोमा कोर्स किसी विशेष क्षेत्र में गहरी जानकारी और कौशल प्रदान करता है. डिप्लोमा कोर्स से छात्र जल्दी से रोजगार पाने में सक्षम होते हैं. इन कोर्सों में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान पर ध्यान दिया जाता है. बैचलर डिग्री के मुकाबले डिप्लोमा कोर्स की फीस काफी कम होती है. इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स करने के बाद रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं.

डिप्लोमा कोर्स क्यों करें?

डिप्लोमा कोर्स करने से छात्र बैचलर डिग्री में भी दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप अपना स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं या फैमिली बिजनेस में शामिल होना चाहते हैं, तो यह कोर्स मददगार साबित होता है. यह स्व-रोजगार के लिए भी अवसर प्रदान करता है.

योग्यता

  • आयु: 15-17 वर्ष
  • शिक्षा: 10वीं पास
  • प्रतिशत: 35-50% अंक
  • प्रवेश परीक्षा: कुछ संस्थानों में प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता हो सकती है.

10वीं के बाद किन विषयों में डिप्लोमा करें?

  1. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा: इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में.
  2. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA): कंप्यूटर एप्लीकेशन में.
  3. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट: होटल प्रबंधन में.
  4. डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग: फैशन डिजाइनिंग में.
  5. डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग: ग्राफिक डिजाइनिंग में.
  6. डिप्लोमा इन एनिमेशन और मल्टीमीडिया: एनिमेशन और मल्टीमीडिया में.
  7. डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी: मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में.
  8. डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक: दंत मैकेनिक में.
  9. डिप्लोमा इन फार्मेसी: फार्मेसी में.
  10. डिप्लोमा इन ट्रेवल एंड टूरिज्म: यात्रा और पर्यटन में.