Work From Home Jobs: कोरोना के समय लगे लॉकडाउन के वजह से ‘वर्क फ्रॉम होम’ कल्चर तेजी से फैल गया. कोरोना का काल खत्म होने के बाद कर्मचारियों को ऑफिस बुलाकर काम कराना कंपनियों के लिए कुछ ठीक साबित नहीं हुआ. कोविड के बाद बहुत कर्मचारी वापस ऑफिस आना पसंद नहीं कर रहे थे. जब कंपनी ने रोजाना ऑफिस आने का नियम लागू तो बहुतों ने तो नौकरी छोड़ दी.
वहीं, कुछ कंपनियां ऐसी भी है जिसने कोविड के बाद ‘वर्क फ्रॉम होम’ कल्चर को हमेशा के लिए अपना लिया है. अगर आप ‘वर्क फ्रॉम होम’ से जुड़ी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो हम आपको उन जॉब्स के बारे में बताएंगे जिसे घर बैठे काम करके अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग वो होते हैं जो एक एफिलिएट किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट के मार्केटिंग के लिए कमीशन पाता है. इसमें आप अपनी एक्सपीरियंस और स्किल्स से लगभग 50,000 से 200,000 रुपये कमा सकते हैं.
कंटेंट राइटर में आपको ब्लॉग, आर्टिकल और अलग-अलग टॉपिक पर कंटेंट लिखना होता है. कंटेंट राइटर की सैलरी 40,000 रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये प्रति महीने हो सकती है. अगर आपको SEO की जानकारी होती है तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
कोर्स क्रिएटर वह है जो वीडियो लेक्चर जैसे पढ़ाई से जुड़े कंटेंट को डिजाइन करने और डेवलप करने के लिए जिम्मेदार है. इस नौकरी में भी आप अच्छी सैलरी हासिल कर सकते हैं. ऐसे में आप चाहें तो ‘वर्क फ्रॉम होम’में यह जॉब चुन सकते हैं.
आज के दौर में लोग डिजिटल मार्केटिंग करना पसंद करते हैं. डिजिटल मार्केटिंग जिसे जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है, इंटरनेट और डिजिटल कम्युनिकेशन के अन्य रूपों का इस्तेमाल करके ग्राहकों से जुड़ने के लिए ब्रांडों का प्रमोशन किया जाता है.
Graphic Designer अपनी क्रिएटिविटी और डिजाइन स्किल का इस्तेमाल करके अलग-अलग टॉपिक के लिए विजुअल्स तैयार करते हैं. लोगो, ब्रांड आइडेंटिटी, वेबसाइट डिजाइन, एप्लीकेशन डिजाइन, फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग और टेक्स्ट लेआउट जैसी चीजें बनवाने के लिए कई कंपनी ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत होती है.