IPS-IAS Success Story: यह बात आपने कई लोग के जुबान से सुनी होगी कि आपके नंबर को कभी टैलेंट से नहीं जोड़ते. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि पढ़ाई में आपका मन कब लग जाएं. हमारे भारत में कई ऐसे लोग हैं जो शुरुआत में पढ़ाई में बिल्कुल अच्छे नहीं थे लेकिन बाद में उन्होंने सफलता हासिल की और कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज हम कुछ ऐसे ही फेमस लोगों से मिलने जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें, इनमें से एक पर फिल्म भी बनी है. ये सभी उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जो टैलेंट होने के बाद भी नंबर लाने में नाकामयाब रहें.
इस लिस्ट में मनोज कुमार शर्मा , IAS तुषार सुमेरा, IAS अंजू शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. जिन्होंने कभी हार नहीं मानी और अब आकाश में सफलता की ऊंची उड़ान भर रहे हैं.
मनोज कुमार शर्मा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं. वह 9वीं, 10वीं और 11वीं में थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. वहीं, 11वीं क्लास में जैसे-तैसे नकल करके पास हुए थे. लेकिन 12वीं में नकल न करने की वजह से फेल हो गए थे. इसी बीच मनोज कुमार को एक लड़की से प्यार हो गया था. लड़की के प्यार में उन्होंने पढ़ना शुरू किया. उसके बाद मनोज कुमार ने 12वीं की परिक्षा की और UPSC के चौथे अटेम्प्ट में वह IPS बन गए. फिलहाल मनोज कुमार 2005 बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS अधिकारी हैं। वह अभी CISF में डीआईजी हैं।
तुषार सुमेरा ने जैसे-तैसे 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की थी. हाईस्कूल में वह थर्ड डिवीजन से पास हुए थे जिसमें उन्हें अंग्रेजी में 33, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे। उन्होंने B.A में ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड किया. उसके बाद उन्होंने सहायक शिक्षक की नौकरी शुरू कर दी। तुषार सुमेरा के गांव के लोग कहते थे कि वह जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएंगे. लेकिन उन्होंने 2012 में UPSC एग्जाम क्वालीफाई कर IAS बने। वह गुजरात के भरूच में कलेक्टर बने।
राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले आकाश कुलहरि स्कूल में कम नंबर आने की वजह से निकाल दिया गया था. 10वीं एग्जाम में उन्हें केवल 57% नंबर आए थे. लेकिन 12वीं में खूब मेहनत की और 85% नंबर पास हुए थे. बता दें आकाश कुलहरि ने पहले ही अटेम्प्ट में UPSC एग्जाम क्लियर कर लिया था.
अंजू शर्मा स्कूल में कई बार फेल हो चुकी हैं. इसके बाद वह 12वीं में भी फेल हुईं थी. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. जयपूर शहर से अंजू ने B.Sc की फिर MBA. अंजू शर्मा ने 22 साल की उम्र में उन्होंने पहले अटेम्प्ट में UPSC की परीक्षा क्लियर कर ली थी. अंजी शर्मा गुजरात कडार की 1991 बैच की IAS अधिकारी हैं.
अवनीश शरण बिहार के रहने वाले हैं. वह छत्तीसगढ़ राज्य के काफी जाने-माने अधिकारी हैं. अपनी पत्नी की डिलीवरी सरकारी अस्पताल करवाने के कारण वह 2017 में वह चर्चा में बने हुए थे. अवनीश शरण ने अपनी बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में किया था. एक बार अवनीश शरण ने अपनी मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उन्हें थर्ड डिवीजन आए थे. अवनीश शरण ने हार नहीं मानी और UPSC के एग्जाम पास करके IAS बना.