SBI Job: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन एंड मार्केटिंग हेड के पद पर मांगे आवेदन, यहां पढ़ें भर्ती की पूरी डिटेल
सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन एंड मार्केटिंग हेड के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार समय रहते इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SBI Job: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहर अवसर है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन एंड मार्केटिंग हेड के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार समय रहते इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कम्यूनिकेशन एंड मार्केटिंग हेड के पद पर होगी भर्ती
पदों की बात करें तो इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से केवल कम्यूनिकेशन एंड मार्केटिंग हेड के एक ही पद पर भर्ती की जाएगी.
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है.
चयन प्रक्रिया
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवार को वर्तमान मार्केट के हिसाब से वेतन दिया जायेगा.
पात्रता
इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक का इसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है.
कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड होगी भर्ती
यह भर्ती 3 साल के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी. अनुबंध को 1 और साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. चयनित उम्मीदवार को बैंक के मुंबई स्थित कॉर्पोरेट सेंटर में सेवाएं देनी होंगी.
आवेदन शुल्क
इस पद पर आवेदन के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है. वहीं SC/ST/OBC/PwBD उम्मीदवार को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 20.3.2024 से ही शुरू हो चुकी है.