कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2024 के GD कांस्टेबल परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने शारीरिक परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में भाग लिया था, वे अब अपना परिणाम SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
SSC GD भर्ती अभियान के तहत कुल 46,617 पदों को भरा जाना है. इनमें से 12,076 पद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए, 13,632 पद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए, 9,410 पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लिए, 1,926 पद सशस्त्र सीमा बल (SSB) के लिए, 6,287 पद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए, 2,990 पद असम राइफल्स (AR) के लिए और 296 पद विशेष सुरक्षा बल (SSF) के लिए निर्धारित किए गए हैं.
इस बार SSC GD परीक्षा में कुल 48,891 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. इनमें से 4,891 महिलाएं और 39,375 पुरुष उम्मीदवार हैं. ये सभी उम्मीदवार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF, और असम राइफल्स (AR) के लिए कांस्टेबल (GD) के पदों के लिए चयनित हुए हैं.
इसके अलावा, आयोग ने 845 उम्मीदवारों के परिणाम को कोर्ट के आदेश या संदेहास्पद कृत्यों के कारण स्थगित कर दिया है. इन उम्मीदवारों के परिणाम बाद में जारी किए जाएंगे.
जिन उम्मीदवारों ने इसकी परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट [ssc.gov.in](http://ssc.gov.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं. वहां परिणाम की लिंक पर क्लिक करके, अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरकर परिणाम देखा जा सकता है.
SSC GD परीक्षा 2024 का परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया. यह परिणाम निश्चित रूप से उनके करियर की दिशा तय करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अपना परिणाम चेक करें.