menu-icon
India Daily

SSC GD Constable Admit Card 2025 out: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, बिना देरी के ऐसे करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) और SSF में SSC GD, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पद के लिए होने वाले भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC GD Constable Admit Card 2025 Release
Courtesy: Pinterest

SSC GD Constable Admit Card 2025 Release: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) और SSF में SSC GD, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

39,481 पदों पर हो रही भर्ती 

एसएससी जीडी परीक्षा 4-25 फरवरी, 2025 तक 39,481 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी. भर्ती सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) सहित विभिन्न बलों में की जाएगी, साथ ही असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर भी भर्ती की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.

ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड 

चरण 1: सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
चरण 2: अगले चरण में आपको होम पेज पर, SSC GD एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा पर क्लिक करें.
चरण 3: तीसरे चरण में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लें. इसके तहत आपको अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि सही-सही भर लें. 
चरण 4: इस सभी जानकारी को डालने के बाद आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
चरण 5: एक बार कार्ड आ जानें पर उसे पूरी तरह से चेक कर लें. चेक करने के बाद उसे डाउनलोड करें.
चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.

आवेदकों को परीक्षा हॉल में वैध पहचान पत्र के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा. एसएससी उम्मीदवारों का चयन सीबीई, पीईटी/पीएसटी और मेडिकल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर करेगा.