menu-icon
India Daily

SSC MTS 2024: एएससी एमटीएस 2024 का रिजल्ट ssc.gov.in पर किसी भी समय हो सकता है जारी, ऐसे आसानी से चैक करें रिजल्ट

SSC MTS 2024 की परीक्षा का रिजल्ट किसी भी समय आ सकता है. ये परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. गूगल सर्च में ये टॉप ट्रेंड में दिख रही है. 

SSC MTS 2024 Answer-Key Released
Courtesy: Pinteres

SSC MTS 2024 की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आ सकता है. छात्र इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) किसी भी समय इसका रिजल्ट जारी कर सकता है. SSC MTS के अंतर्गत  मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2024 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. गूगल सर्च में ये परीक्षा टॉप ट्रेंड में दिख रही है. 

जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो अपना स्कोर कार्ड एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. यहीं पर एसएसी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद यहां से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं. उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. रिजल्ट जारी होने के बाद आसानी से आप इसकी सहायता से आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं.

SSC MTS 2024 क्यों कर रहा है ट्रेंड?
दरअसल पिछले कुछ सालों से ये देखा जा रहा है कि इस परीक्षा का रिजल्ट आखिरी परीक्षा होने के एक महीने के अंदर आ जाता है. इसी वजह से ये गूगल पर ट्रेंड कर रहा है. क्योंकि परीक्षा हुए इतना समय हो गया है. इसी वजह से ये फिलहाल टॉप ट्रेंड पर है. हालांकि कर्मचारी चयन आयोग ने रिजल्ट के परिणाम की तारीख और समय को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
नीचे दिए स्टेप को अपनाकर आसानी से उम्मीदवार अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं.

1- सबसे पहले आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं

2-इसके बाद मल्टी टॉस्किंग(नॉन टेक्विकल) स्टाफ और हवलदार((CBIC & CBN) परीक्षा के होम पेज पर दिए लिंक से रिजल्ट चैक कर सकते हैं.

3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.

4- इसके बाद आपको एसएससी एमटीएस परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5- इसके बाद अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

6- इसका प्रिंट-आउट लें और भविष्य के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रखें. 

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित एमटीएस और हवलदार परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षा थीं. इन्हें दो अनिवार्य सत्रों में विभाजित किया गया था. प्रत्येक सत्र 45 मिनट का था और एक ही दिन दोनों सत्र आयोजित किए गए थे. इस पेपर में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रशन शामिल थे. दूसरे सत्र में, गलत उत्तरों के लिए -1 नेगेटिव मॉर्किंग थी.