menu-icon
India Daily

SSC ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, मात्र 100 रुपये है आवेदन फीस

SSC Junior Engineer JE Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन फीस मात्र 100 रुपये है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
SSC Junior Engineer JE Exam 2024

SSC Junior Engineer JE Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने ओर से जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन की शुरुआत हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत भी हो चुकी है. आइए जानते हैं कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यता मांगी गई है आइए जानते हैं.

एसएससी ने ये वैकेंसी अलग-अलग विभागों में खाली हुए जूनियर इंजीनियर के पदों को भरने के लिए निकाली है. सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती के लिए संबंधित ट्रेड में उम्मीदवार के पास डिप्लोमा या फिर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.    

कितनी होनी चाहिए अधिकतम उम्र

इन पदों आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. CPWD और CWC में निकली पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए. कुछ कैटेगरी के लिए उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

कितनी है ऑनलाइन आवेदन करने की फीस

इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल रखी गई है.  जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस 100 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन फीस शून्य हैं.

ऑनलाइन फार्म भरते समय अगर कुछ गलती हो जाती है तो आप 22 से 23 अप्रैल के बीच करेक्शन कर सकते हैं.

एसएससी जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए पेपर 1 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 04 से 06 जून के बीच होगा.

किन-किन विभागों में निकली है भर्ती

एसएससी की ओर से बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन, सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट, सेंट्रल वॉटर एंड पॉवर रिसर्च सेंटर, सेंट्रल वॉटर कमीशन, डायरेक्टर ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस नेवेल, फरक्का बैराज परियोजना, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, और  नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन विभाग में खाली पदों को भरने के लिए जूनियर इंजीनियर के लिए भर्ती निकाली गई है. 

आनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन पदों के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें.