menu-icon
India Daily

Government Job: सेंट्रल आर्म्ड फोर्स में SI की आई 4 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SSC की ओर से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए सब इंस्पेक्टर पदों पर 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
SSC  cpo SI

SSC Sub Inspector: केंद्रीय अर्धसैनिक बल में सब इंस्पेक्टर पद के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC की ओर से बंपर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 4 मार्च से शुरू हो गया है. 

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 4187 पदों के लिए आदेवन मांगे गए हैं. जिसमें बीएसएफ के लिए 847 पुरुष तो वहीं 45 महिला, सीआईएसएफ के लिए सबसे ज्यादा 1437 पुरुष तो वहीं 160 महिला, सीआरपीएफ के लिए 1113 पुरुष तो वहीं 59 महिला, आईटीबीपी के लिए 237 पुरुष तो वहीं 41 महिला, एसएसबी के लिए 59 पुरुष तो वहीं 03 महिला और दिल्ली पुलिस में 125 पुरुष तो वहीं 61 महिला सब इंस्पेक्टर की भर्ती होनी है.

महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये निर्धारित किए गए हैं. जबकि एससी, एसटी, पूर्व सैनिक के साथ सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है. हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया के फॉर्म को बहुत ही सावधानी से भरना है. वहीं इसके संशोधन के लिए पहली बार में 200 रुपये तो वहीं दूसरी बार संशोधन करने पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

20-25 साल है उम्र सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्र सीमा 20 से 25 साल निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षण श्रेणी वाले अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी उम्र में मौके दिए जाएंगे. वहीं अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है. हालांकि दिल्ली पुलिस के लिए इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस की भी मांगा गया है.

28 मार्च है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

इसके फॉर्म को भरने के लिए आयोग की ओर से 28 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है. जबकि पेमेंट की आखिरी तारीख 29 मार्च है. साथ ही फॉर्म करेक्शन करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है.  

दो चरणों में होने वाले इस भर्ती परीक्षा का पहला चरण 9 मई से लेकर 13 मई के बीच आयोजित किया जाएगा. पहले चरण की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा.