menu-icon
India Daily

SSC GD Results 2025: एसएससी जीडी रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, चेक करने के लिए इन डिटेल्स की पड़ेगी जरुरत

परीक्षाएं 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को ली गईं थी. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले दो राउंड को भी पार करना होगा. पहला राउंड होगा PET तो दूसरा होगा PST.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC GD Results 2025
Courtesy: Pinterest

SSC GD Results 2025: अगर आप भी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार रहे हैं तो तैयार हो जाएं. बहुत जल्द ही रिजल्ट का ऐलान विभाग कर सकती है. इसके लिए आपको कुछ जरुरी डिट्ल्स की जरुरत पड़ेगी. चलिए जान लेते हैं उसके बारे में. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कई खाली पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को दो और परीक्षा के लिए तैयार होना होगा. 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) भर्ती परीक्षा के परिणाम मार्च में घोषित किए जाने की उम्मीद है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे.

SSC GD Results 2025: कब हुई थी परीक्षा

परीक्षाएं 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को आयोजित की गई थीं. SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का उद्देश्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही जैसे पदों के लिए 39,481 रिक्तियों को भरना है. इन पदों के लिए कुल 52,69,500 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

SSC GD कांस्टेबल परिणामों की घोषणा भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण;

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को दो और चरणों से होकर गुजरना होगा. उनमें से एक है शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दसरी है शारीरिक मानक परीक्षण (PST).

SSC GD Results 2025: नेगेटिव मार्किंग

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की गई थी, जिसमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए गए, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे गए.

एसएससी जीडी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी, जिसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं.