menu-icon
India Daily

SSC GD Exam Date 2025 Released: एसएससी जीडी परीक्षा के तारीखों का ऐलान, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी

अगर आप SSC GD कांस्टेबल 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत अहम जानकारी है. यह परीक्षा बहुत जल्द आयोजित होगी. इसके लिए आपको अगले माह तक का इंतजार करना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC GD Exam Date 2025 Released
Courtesy: Pinteres

SSC GD Exam Date 2025 Released: अगर आप भी SSC GD कांस्टेबल 2025 परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं. तो अपनी तैयारी तेज कर लें. SSC GD कांस्टेबल 2025 परीक्षा 4 से 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी.

आयोग जल्द ही SSC GD आवेदन स्थिति 2025 जारी करेगा. SSC GD एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा.

SSC GD फॉर्म सुधार की तारीख

SSC GD आवेदन पत्र 2025 5 सितंबर से 14 अक्टूबर, 2024 तक उपलब्ध था. ऐसे लोग जो फॉर्म फिल कर चुके हैं. लेकिन उसमें कोई गलती हो गई है तो आपके पास सुधार करने का भी मौका है. उम्मीदवार इसमें सुधार कर सकते हैं. SSC GD फॉर्म सुधार 2025 की तिथि 5 से 7 नवंबर, 2024 थी.

इन पदों पर होगी भर्ती

जानकारी के अनुसार जिन पदों पर भर्ती की तैयारी हो रही है वो है उसके लिए पहले ही सूचना दी गई थी. SSC GD अधिसूचना 2025 CAPFs, SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2025 में सिपाही के लिए  5 सितंबर, 2024 को जारी की गई थी.

SSC GD 2026 तिथियां घोषित

आयोग ने SSC GD कांस्टेबल 2026 परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. अधिसूचना और आवेदन पत्र 11 नवंबर, 2025 को जारी किया जाएगा. SSC GD ऑनलाइन आवेदन 2026 लिंक तक पहुंचने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2025 है.  यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि SSC GD परीक्षा मार्च-अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी.

एसएससी जीडी परीक्षा समय 2025

एसएससी जीडी परीक्षा सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाती है. एसएससी जीडी परीक्षा तिथियां आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, परीक्षा संचालन, उत्तर कुंजी, परिणाम, अंक और कट-ऑफ सूची सहित महत्वपूर्ण परीक्षा घटनाओं और उनकी घटनाओं पर प्रकाश डालती हैं.