SSC GD Constable Exam 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का फाइनल स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से गुरुवार 27 फरवरी को GD कांस्टेबल अंतिम परीक्षा 2024 के स्कोरकार्ड का ऐलान कर दिया है. ssc.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं.

Pinterest

SSC GD Constable Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार 27 फरवरी को GD कांस्टेबल अंतिम परीक्षा 2024 के स्कोरकार्ड जारी कर दिए. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड का ऐलान कर दिया गया है. 

आपको अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ssc.nic.in पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हमने स्कोरकार्ड चेक करने के लिए स्टेप-बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई है. 

SSC GD Constable Exam 2024: ऐसे करें डाउनलोड 

  1. सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  2. अगले चरण होमपेज पर, SSC GD कांस्टेबल 2025 स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  3. आपको अपने प्रयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.
  4. एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
  5. आगे के लिए एक कॉपी स्कोरकार्ड की कॉपी निकाल लें.
  6. उम्मीदवार अपने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 स्कोरकार्ड 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC GD Constable Exam 2024: इतने पदों पर वेकेंसी 

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) के अंतिम परिणाम पहले 13 दिसंबर, 2024 को घोषित किए गए थे. एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा का उद्देश्य 46,617 रिक्तियों को भरना है, जिनमें बीएसएफ में 12,076 पद, सीआईएसएफ में 13,632, सीआरपीएफ में 9,410, एसएसबी में 1,926, आईटीबीपी में 6,287, असम राइफल्स में 2,990 और एसएसएफ में 296 पद शामिल हैं.

SSC GD Constable Exam 2024: क्या है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. एसएससी कांस्टेबल परीक्षा अपनी पात्रता मानदंड, वेतन और सुरक्षा बलों में काम करने से जुड़े गौरव के कारण उम्मीदवारों के बीच एक लोकप्रिय परीक्षा है. 

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का पूर्ण रूप कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) परीक्षा है. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सीबीई (कंप्यूटर-आधारित परीक्षा) मोड में आयोजित की जाती है. नीचे उन बलों पर एक नजर डालें जिनमें एसएससी जीडी परीक्षा के माध्यम से रिक्तियां भरी जाती हैं.