menu-icon
India Daily

SSC GD Answer Key 2025: एसएससी जीडी का आंसर-की हुआ जारी, यहां चेक करें डिटेल्स

एसएससी जीडी 2025 का आसंर-की जारी हो गया है. https://ssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं. 39,481 पदों पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया शुरु की गई है. अगर किसी उम्मीदवार को ऑब्जेक्शन करना है तो मार्च (शाम 6 बजे) से 9 मार्च (शाम 6 बजे) के बीच कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC GD Answer Key 2025 OUT
Courtesy: Pinterest

SSC GD Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2025 में सिपाही के लिए प्रतिक्रिया पत्रक के साथ उत्तर कुंजी जारी कर दी है.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लॉगिन विंडो का उपयोग करके एसएससी जीडी 2025 उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं.

आयोग की वेबसाइट पर जाएं

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, 'उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक सह अनंतिम उत्तर कुंजी अब उपलब्ध हैं और इन्हें आयोग की वेबसाइट (यानी, https://ssc.gov.in) के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. उम्मीदवार निर्दिष्ट अवधि के दौरान अपने पंजीकरण लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं. प्रतिक्रिया पत्रक / उत्तर कुंजी चुनौती तक पहुंचने के निर्देशों का विवरण संलग्न है.'

ऑब्जेक्श करने की तारीख

जो अभ्यर्थी अनंतिम उत्तर कुंजी के विरुद्ध अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे 4 मार्च (शाम 6 बजे) से 9 मार्च (शाम 6 बजे) के बीच ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं. अभ्यावेदन या आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए, उन्हें प्रति प्रश्न/उत्तर ₹ 100 का शुल्क देना होगा. एसएससी ने कहा कि 9 मार्च को शाम 6 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा.

आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपनी प्रतिक्रिया पत्रक एवं उत्तर कुंजी का प्रिंटआउट ले लें, क्योंकि यह निर्धारित समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होगा.

39,481 रिक्तियों के लिए भर्ती अभियान

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के लिए 39,481 रिक्तियों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.

एसएससी जीडी 2025: रिक्तियों का विवरण

  • बीएसएफ: 15654 रिक्तियां
  • सीआईएसएफ: 7145 रिक्तियां
  • सीआरपीएफ: 11541 रिक्तियां
  • एसएसबी: 819 रिक्तियां
  • आईटीबीपी: 3017 रिक्तियां
  • एआर: 1248 रिक्तियां
  • एसएसएफ: 35 रिक्तियां
  • एनसीबी: 22 रिक्तियां

भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और चिकित्सा परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन शामिल है.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा 160 अंकों (80 प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक) की थी तथा परीक्षा अवधि 60 मिनट थी.

परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में हुई

  1. असमिया
  2. बंगाली
  3. गुजराती
  4. कन्नड़
  5. कोंकणी
  6. मलयालम
  7. मणिपुरी
  8. मराठी
  9. ओडिया
  10. पंजाबी
  11. तमिल
  12. तेलुगु 
  13. उर्दू

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.