menu-icon
India Daily

फिर से होगी SSC GD की परीक्षा, वैकेंसी रद्द नहीं ये हुआ है

SSC GD Re Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी की परीक्षा को दोबारा कराने का निर्णय लिया है. कुछ केंद्रों की परीक्षा को ही रद्द किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
SSC GD Re Exam 2024

SSC GD Re Exam 2024: 20 फरवरी से लेकर 12 मार्च 2024 के बीच कराई गई एसएससी जीडी की भर्ती परीक्षा कराई गई थी. अब आयोग ने इस परीक्षा को लेकर बड़ा डिसीजन लिया है. आयोग ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस भी अपलोड की है. नोटिस के अनुसार 81 केंद्रों की परीक्षा को रद्द किया गया है. अब इन केंद्रों की परीक्षा  फिर से कराई गई जाएगी.

आयोग ने जिन 81 केंद्रों की परीक्षा रद्द की है उसकी जानकारी नोटिस में दी गई है. SSC की नोटिस के अनुसार 16185 छात्रों को फिर से एसएससी जीडी की परीक्षा देनी होगी. 

इन छात्रों को नहीं मिलेगा मौका

एसएससी की नोटिफिकेशन में लिखा है कि जो छात्र जीडी की परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें ही री-एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा. अगर किसी छात्र ने परीक्षा नहीं दी होगी तो उसे री-एग्जाम में मौका नहीं मिलेगा.

आयोग ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि कुछ केंद्रों में तकनीकी खामियों की वजह से कुछ शिफ्ट के बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसलिए उन शिफ्ट की परीक्षाओं को रद्द करके दोबारा से परीक्षा कराई जाएगी.

कब होगा री-एग्जाम

81 केंद्रों की कुछ शिफ्ट की रद्द हुई परीक्षा 30 मार्च 2024 का कराए जाने का फैसला किया गया है. इन केंद्रों में अधिकतर केंद्र उत्तर प्रदेश के हैं. उत्तर प्रदेश के अलावा कुछ केंद्र बिहार और अरुणाचल प्रदेश के भी कुछ केंद्र  शामिल हैं.
 
आयोग ने नोटिस में लिखा है कि अभ्यर्थी नियमित तौर पर आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. ताकि इस संबंध में छात्रों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और उन्हें परीक्षा संबंधी जानकारी मिलती रहे.