SSC CPO SI Exam 2024: दिल्ली पुलिस और आर्म्ड फोर्सेज में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए आज आखिरी मौका है. आज ही इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख है. एसएससी सीपीओ एसआई के लिए आवेदन बीते 4 मार्च से ही शुरू हैं. आइए इस वैकेंसी के बारे में अन्य डिटेल जानते हैं.
SSC ने CPO SI के कुल 4187 पद निकाले हैं. इसमें से दिल्ली पुलिस में मेल के लिए 125 और फीमेल के लिए 61 पद हैं. बीएसएफ में मेल के 847 और फीमेल के 45 पद हैं. सीआईएसएफ में मेल के 1437 और फीमेल के 160 पद हैं. सीआरपीएफ में मेल के 1113 और फीमेल के 59 पद हैं. आईटीबीपी में मेल के 237 और फीमेल के 41 पद हैं. एसएसबी में में के 59 और फीमेल के 03 पदों पर एसआई की भर्ती निकली है.
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. कुछ कैटेगरी के अभ्यार्थियों को एज रिलैक्सेशन भी मिला हुआ है. इसके लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं
अगर आप दिल्ली एसआई (Delhi SI) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. वहीं, अन्य पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है. एससी और एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन फीस 0 है वहीं, सभी कैटेगरी की फीमेल के लिए आवेदन फीस भी 0 रुपये है. अगर आप आवेदन फॉर्म में कोई करेक्शन है तो पहली बार करेक्शन करने पर 200 रुपये चार्ज लगेगा. वहीं, फार्म में दोबारा करेक्शन करने पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.