menu-icon
India Daily

SSC CGL 2024 Final Results Out: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट हुआ आउट, बिना देरी किए ऐसे करें चेक

SSC CGL फाइनल रिजल्ट 2024 का ऐलान हो गया है. SSC CGL टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी, 2025 को कंडक्ट करवाए गए थे. टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट पहले ही 5 दिसंबर, 2024 को जारी कर दिए गए थे. SS

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC CGL 2024 Final Results Out
Courtesy: Pinterest

SSC CGL 2024 Final Results Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. अगर आप भी जनवरी में SSC CGL 2024 टियर 2 परीक्षा में शामिल हुए थे तो अपना रिजल्ट  आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट का पता है -ssc.gov.in. यहां आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे. 

कब हुई थी परीक्षा?

SSC CGL टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र थे. SSC CGL टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई थी. टियर 1 परीक्षा के परिणाम 5 दिसंबर, 2024 को घोषित किए गए थे.

कितने उम्मीदवारों ने मारी बाजी?

SSC CGL 2024 का फाइनल रिजल्ट आपके  टियर 1 और टियर 2 दोनों परीक्षाओं के प्रदर्शन पर बेस्ड हैं. जान लें कि SSC CGL 2024 परीक्षा में टोटल 18,174 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. 

एसएससी की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, 'केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना विकल्प सह वरीयता ऑनलाइन प्रस्तुत की थी, उन्हें अंतिम चयन के लिए विचारित किया गया है. इसलिए, जिन अभ्यर्थियों ने अपनी वरीयता ऑनलाइन प्रस्तुत की और सेक्शन- III के मूल्यांकन के लिए सेक्शन- I + सेक्शन- II में अर्हता प्राप्त की, उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचारित किया गया है.'

SSC CGL 2024 Final Results Out: ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर, परिणाम टैब पर क्लिक करें.
चरण 3: सीजीएल परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

एसएससी सीजीएल टाइपिंग स्पीड टेस्ट कंप्यूटर पर अंग्रेजी या हिंदी टाइप करने में उम्मीदवार की दक्षता का मूल्यांकन करता है. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के साथ-साथ विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है। पद आवंटन योग्यता और वरीयता के आधार पर होता है, जैसा कि परीक्षा नोटिस में बताया गया है.