SSC CGL Final Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की SSC CGL टियर 2 की फाइनल Answer Key, ऐसे करें चेक
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने पर संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर 2 परीक्षा (CGL TIRE 2) 2024 की फाइनल अंसार की जारी कर दी है. SSC CGL टियर 2 आंसर की के साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और मार्क्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.
SSC CGL Final Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने पर संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर 2 परीक्षा (CGL TIRE 2) 2024 की फाइनल अंसार की जारी कर दी है. SSC CGL टियर 2 आंसर की के साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और मार्क्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.
उम्मीदवार 4 अप्रैल शाम 6 बजे तक अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके इन्हें देख सकते हैं. एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम 5 दिसंबर, 2024 को घोषित किया गया था. टियर 2 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 18, 19, 20 और 31 जनवरी को आयोजित की गई थी.
Answer key डाउनलोड करने का सीधा लिंक
आयोग ने 1,267 उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम को रोक दिए इसके साथ ही 253 उम्मीदवारों के रिजल्ट अस्वीकृत, प्रतिबंधित या रद्द कर दिए थे. आवंटित विभाग दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और नियुक्ति संबंधी औपचारिकताएं पूरी करेंगे. SSC ने कहा कि अगर अनुशंसित उम्मीदवारों को आवंटित उपयोगकर्ता विभाग से छह महीने के भीतर पत्राचार नहीं मिलता है, तो उन्हें तुरंत विभाग से संपर्क करना होगा. SSC कोई आरक्षित सूची या प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं करेगा. रिक्त पदों को अगले वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा.