SSC SGCAL 2025 Test Cancelled: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परीक्षा की तारीखों में बदलाव किए गए हैं. आयोग ने इसकी वजह तकनीकी गड़बड़ी को बताया है. यहा कारण है कि डेटा टाइपिंग टेस्ट को रद्द कर दिया गया है. आधिकारिक अधिसूचना पर अगर आप नजर डालेंगे तो यह परीक्षा पहले 18 जनवरी, 2025 को होने वाली थी, लेकिन अब इसे 31 जनवरी, 2025 को लिया जाएगा.
इसी के साथ जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठने वाले हैं उन्हें अब नई तारीख के अनुसार ही तैयारी करनी होगी.
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है: 'चूंकि, 18 जनवरी, 2025 को शिफ्ट- II में आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 के लिए टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) के संचालन के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों की घटनाएं सामने आईं, इसलिए 18 जनवरी, 2025 को शिफ्ट- II के दौरान आयोजित उपरोक्त टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.'
एसएससी सीजीएल टाइपिंग स्पीड टेस्ट कंप्यूटर पर अंग्रेजी या हिंदी टाइपिंग में उम्मीदवार की दक्षता का मूल्यांकन करता है.
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के साथ-साथ विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है. पद आवंटन योग्यता और वरीयता के आधार पर होता है, जैसा कि परीक्षा नोटिस में बताया गया है.
आयोग की ओर से 27 जनवरी 2025 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जैसे ही जारी होगा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे.
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
चरण 2. अगले चरण में आपको होमपेज पर, SSC CGL एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर लेना है.
चरण 3. आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
चरण 4. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और "सबमिट" पर क्लिक करें.
चरण 5. एडमिट कार्ड की जांच कर लें फिर इसे डाउनलोड करें.
चरण 6. भविष्य के उपयोग के लिए हॉल टिकट की हार्ड कॉपी लें .