SLPRB Result 2025: असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर के जारी हुए रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट; जानें PST और PET की तारीख

स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) सम ने आज, 6 मार्च को असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2025 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

Pinterest

SLPRB Assam Police SI Result 2025: स्टेस लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) असम ने आज, 6 मार्च को असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के रिज्लट अनाउंस कर दिए हैं. 5 जनवरी, 2025 को संयुक्त लिखित परीक्षा (CWT-2025) में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर देख सकते हैं. 

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न पदों पर कुल 203 रिक्तियों को भरना है, जिनमें शामिल हैं

  • असम पुलिस में सब-इंस्पेक्टर(Unarmed Branch) के 144 पद
  • APRO में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Communication) के 7 पद
  • असम कमांडो बटालियन के लिए सब-इंस्पेक्टर (Armed Branch) के 51 पद और
  • DGCD और CGHG, असम के तहत सहायक उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा (जूनियर) का 1 पद

रिजल्ट आज सुबह 11:00 बजे SLPRB की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार इस तरह अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
असम पुलिस एसआई भर्ती 2025 रिजल्ट देखने के स्टेप्स

  • एसएलपीआरबी असम की आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाएं.
  • होमपेज पर  Result टैब या असम पुलिस एसआई भर्ती 2025 रिजल्ट से संबंधित अधिसूचना देखें.
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें.
  • डिटेल्स दर्ज करने के बाद, अपना रिजल्ट देखने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें.
  • आग के  लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और यदि आवश्यक हो तो प्रिंटआउट लें.

 PST और PET शेड्यूल

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए आगे बढ़ेंग. ये परीक्षाएं 17 मार्च, 2025 से शुरू होकर गुवाहाटी के काहिलीपारा में 4 असम पुलिस बटालियन में आयोजित की जाएंगी. पीएसटी और पीईटी का कार्यक्रम इस प्रकार है.

  • 17 मार्च, 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम पुलिस में एसआई (यूबी) और एपीआरओ में एसआई (संचार) (महिला उम्मीदवारों के लिए).
  • 18 मार्च, 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम कमांडो बटालियन में एसआई (एबी) (महिला उम्मीदवारों के लिए).
  • 19-20 मार्च, 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम पुलिस में एसआई (यूबी) और एपीआरओ में एसआई (संचार) (पुरुष उम्मीदवारों के लिए).
  • 21 मार्च, 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम कमांडो बटालियन में एसआई (एबी) (पुरुष उम्मीदवारों के लिए).