Skoda Kodiaq Launch: स्कोडा की नई गाड़ी बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. अगर आप को ई नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं शानदार ऑप्शन. बस थोड़ा सा इंतजार और आपके सामने पेश होगा नई कोडियाक के दो वेरिएंट. भारत में नई कोडियाक की लॉन्च तिथि का खुलासा कर दिया है. यह फ्लैगशिप एसयूवी लॉरिन एंड क्लेमेंट और स्पोर्टलाइन में उपलब्ध होगी. स्कोडा 17 अप्रैल को भारत में कोडियाक एसयूवी लॉन्च करेगी.
चेक ब्रांड की फ्लैगशिप एसयूवी का नया-जेनरेशन वर्जन लॉरिन एंड क्लेमेंट और स्पोर्टलाइन में उपलब्ध होगा. पिछले वर्जन की तरह, नई कोडियाक को भी भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा. लॉन्च से पहले, स्कोडा ने कोडियाक के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है.
नई कोडियाक के दोनों वेरिएंट 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होंगे जो 201 hp और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं. पावर फुल-टाइम ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के ज़रिए सभी चार पहियों तक जाएगी. इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
कोडियाक की फीचर लिस्ट इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कौन सा वेरिएंट चुनते हैं. स्टैंडर्ड फीचर में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा शामिल हैं.
हालांकि इसकी कीमत को लेकर लोगों में सवाल है. ताकि ग्राहक उसी के अनुसार अपना बजट बना सकें. खबरों की मानें तो आसार हैं कि इसकी कीमत 30 लाख से ऊपर ही जाएगी. हमें उम्मीद है कि स्कोडा कोडियाक की कीमत 35 लाख रुपये से ऊपर होगी. इस कीमत वर्ग में आने वाली अन्य एसयूवी में टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी गोलस्टर और इसुजु एमयू-7 शामिल हैं. तो अगर आप भी कोई नई कार घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको अपना बजट तैयार कर लेना चाहिए.