menu-icon
India Daily

UPSC CSE Result: जारी हो गया यूपीएससी सीएसई का फाइनल रिजल्ट, टॉपर बनीं प्रयागराज की शक्ति दुबे, देखें मेरिट लिस्ट

आज 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के अंतिम परिणामों की घोषणा हो गई है. शक्ति दुबे ने यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया है. शक्ति यूपी के प्रयागराज जिले से हैं. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर पूरा करने के बाद 2018 से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UPSC CSE final result released, Shakti Dubey of Prayagraj became the topper.
Courtesy: Pinterest

UPSC CSE Final Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के अंतिम परिणामों की घोषणा की है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे उनके लिए आज का दिन बड़ा है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. खबर एजेंसी की मानें तो शक्ति दुबे ने यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया है. जान लें कि जैसे ही यह खबर सामने आई है तब से ही सोशल मीडिया पर शक्ति को लोग बधाई दे रहे हैं. 

यहां हम आपको उन सभी लोगों के नाम को बता रहे हैं जो लोग इस परीक्षा में पास कर चुके हैं. साथ ही अगर आप अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाए हैं तो आपको हम यहां UPSC CSE final Result को देखने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं. 

UPSC CSE final Result: कैसे जांचें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों के माध्यम से 2024 के लिए यूपीएससी सीएसई परिणाम देख सकते हैं;

1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर नया क्या है अनुभाग के अंतर्गत नवीनतम अपडेट देखें.

3. UPSC CSE (IAS) Result 2024” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें - एक पीडीएफ दस्तावेज़ खुल जाएगा.

4. पीडीएफ डाउनलोड करें और सूची में अपना रोल नंबर खोजें.

कौन हैं टॉपर शक्ति दूबे?

यूपी के प्रयागराज जिले से शक्ति दुबे एआईआर इंडिया 1 यूपीएससी. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर पूरा करने के बाद 2018 से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी.

मेरिट लिस्ट

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शक्ति दुबे ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. उनके बाद हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं. सिविल सेवा परीक्षा नियम, 2024 के नियम 20(4) और (5) के अनुसार 230 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची भी बनाई गई है. सभी सेवाओं के शीर्ष उम्मीदवारों की घोषणा चयनित 1009 उम्मीदवारों में से 335 सामान्य श्रेणी के हैं. 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 160 अनुसूचित जाति (एससी) और 87 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के हैं. इसमें चार श्रेणियों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 उम्मीदवार शामिल हैं.