SECL Apprentice Recruitment 2025: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स में 800 पदों पर भर्ती, लिखित परीक्षा या इंटरव्यू देने की भी जरुरत नहीं
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की ओर से ग्रेजुएट और टेक्निशियन अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.secl-cil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 10 फरवरी तक लास्ट डेट है.
SECL Apprentice Recruitment 2025: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने ग्रेजुएट और टेक्निशियन अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं वो आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.secl-cil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है.
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है 'अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. अपूर्ण और अस्पष्ट आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. सीटों के आरक्षण में, अनुसूचित जाति के लिए 14%, अनुसूचित जनजाति के लिए 23% और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13% आरक्षण दिशानिर्देशों के अनुसार पालन किया गया है.'
SECL Apprentice Recruitment 2025: कुल सीटों की संख्या
- खनन इंजीनियरिंग में स्नातक: 50
- प्रशासन में स्नातक (बीबीए): 30
- कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (बीसीए): 300
- वाणिज्य में स्नातक (बी.कॉम): 110
- विज्ञान में स्नातक (बीएससी): 100
- खनन इंजीनियरिंग में तकनीशियन प्रशिक्षु: 50
- खान सर्वेक्षण में तकनीशियन प्रशिक्षु: 100
- सिविल इंजीनियरिंग में तकनीशियन प्रशिक्षु: 20
- विद्युत इंजीनियरिंग में तकनीशियन प्रशिक्षु: 20
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आईटी तकनीशियन प्रशिक्षु: 20
- कुल: 800
SECL अपरेंटिस भर्ती 2025: चयन मानदंड
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने का मानदंड इंजीनियरिंग/डिप्लोमा में डिग्री में उत्तीर्ण होने की तिथि है। पहले उत्तीर्ण उम्मीदवारों के चयन की संभावना अधिक होगी. एक ही श्रेणी में उत्तीर्णता तिथि पर बराबरी की स्थिति में, अनंतिम चयन के लिए निम्नलिखित मानदंडों को प्राथमिकता के क्रम में टाई-ब्रेकर के रूप में उपयोग किया जाएगा.
डिग्री (इंजीनियरिंग/सामान्य स्ट्रीम) या डिप्लोमा में अंकों का प्रतिशत
12वीं/10वीं में क्रमशः अंकों का प्रतिशत
जन्म तिथि
इन मानदंडों और लागू आरक्षण नियमों के आधार पर अनंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी.
SECL Apprentice Recruitment 2025: दस्तावेज सत्यापन
दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 3 मार्च, 2025 से शुरू होगी. दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम SECL वेबसाइट पर अनंतिम चयन सूची के साथ अपलोड किया जाएगा.
Also Read
- IBPS Result: आईबीपीएस एसओ मेन्स का रिजल्ट ऐसे करें चेक, जानें कब रिलीज होगा इंटरव्यू शेड्यूल?
- BTSC Recruitment 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग दे रहा इन पदों पर नौकरी, बारहवीं पास कर सकते हैं अप्लाई
- Jharkhand Teachers Eligibility Tes: झारखंड में 60 हजार युवाओं को सरकार दे रही टीचर बनने का मौका, जानें कैसै कर पाएंगे आवेदन और नियम