SCTEVT Diploma Result 2025: स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंगने जारी किये डिप्लोमा के रिजल्ट, ऐसे करें चेक
स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग (SCTEVT) ने विंटर 2024 सेमेस्टर के लिए SCTEVT डिप्लोमा रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए 1st, 3rd, 5th और 6th सेमेस्टर के छात्र अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.
SCTEVT diploma result: स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग (SCTEVT) ने विंटर 2024 सेमेस्टर के लिए SCTEVT डिप्लोमा रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए 1st, 3rd, 5th और 6th सेमेस्टर के छात्र अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. यह परिणाम नियमित और पूर्व-नियमित दोनों श्रेणियों के छात्रों के लिए उपलब्ध है.
छात्र अपना परिणाम देखने के लिए SCTEVT ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट sctevtodisha.nic.in पर जा सकते हैं. यहां से वे रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और रोल नंबर दर्ज करके अपने अंक देख सकते हैं.
कैसे करें SCTEVT डिप्लोमा रिजल्ट 2025 चेक?
- आधिकारिक वेबसाइट sctevtodisha.nic.in पर जाएं.
- 'नोटिस बोर्ड' सेक्शन तक स्क्रॉल करें.
- सूची से अपने पाठ्यक्रम (डिप्लोमा/फार्मेसी) का चयन करें.
- रोल नंबर और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- 'परिणाम देखें' बटन पर क्लिक करें.
- रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक कॉपी सुरक्षित रखें.
रिजल्ट में गड़बड़ी हो तो क्या करें?
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट में दर्ज विवरणों को ध्यानपूर्वक जांचें। यदि किसी प्रकार की विसंगति या त्रुटि पाई जाती है, तो वे तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क करें.
पुनर्मूल्यांकन और पूरक परीक्षा की जानकारी
यदि कोई छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) या पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट sctevtodisha.nic.in पर अपडेट चेक करें.