SBI PO Prelims Result Out: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने मार्च में आयोजित इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं.
यह परीक्षा 8, 16, 24 और 26 मार्च 2025 को देशभर में आयोजित की गई थी. प्रारंभिक चरण में सफल होने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे, जिसके कॉल लेटर जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
परिणाम जांचने की प्रक्रिया
सबसे पहले sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और 'करियर' सेक्शन पर क्लिक करें.
'भर्ती परिणाम' विकल्प चुनें या सीधे लिंक पर जाएं.
'पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
विवरण सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
चयन प्रक्रिया का विवरण
SBI PO 2025 की भर्ती तीन चरणों में पूरी होगी:
चरण-I: प्रारंभिक परीक्षा
यह 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा थी, जिसमें कोई अनुभागीय कटऑफ नहीं थी. प्रदर्शन के आधार पर रिक्तियों की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है.
चरण-II: मुख्य परीक्षा
इसमें 200 अंकों का वस्तुनिष्ठ टेस्ट और 50 अंकों का वर्णनात्मक टेस्ट होता है. वस्तुनिष्ठ परीक्षा के बाद वर्णनात्मक उत्तर तुरंत टाइप करने होंगे. प्रत्येक अनुभाग में न्यूनतम अर्हक अंक जरूरी हैं. तीसरे चरण के लिए रिक्तियों से लगभग 3 गुना अभ्यर्थी चुने जाते हैं.
चरण-III: अंतिम चयन
इसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट, समूह अभ्यास (20 अंक) और इंटरव्यू (30 अंक) शामिल होता है. साइकोमेट्रिक टेस्ट के परिणाम इंटरव्यू पैनल के साथ शेयर हो सकते हैं. चरण-II और III के अंकों को 100 के पैमाने पर जोड़ा जाएगा, जो अंतिम मेरिट सूची का आधार बनेगा. प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम रैंकिंग में शामिल नहीं होंगे.