menu-icon
India Daily

SBI PO Main admit card 2025: SBI ने जारी किया प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

SBI ने PO मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपने SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
SBI PO Main admit card 2025 released
Courtesy: X

SBI PO Main admit card 2025 released: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपने SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.

यह परीक्षा 5 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने हॉल टिकट पर परीक्षा केंद्र, समय और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों की जांच कर लें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 5 मई 2025 है. 

इस लिंक से सीधे Admit card करें डाउनलोड

SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड 2025: डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘एसबीआई पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन पेज पर अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड 2025 को डाउनलोड करें.
  • भविष्य के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें.

परीक्षा हॉल में आवश्यक दस्तावेज

  • फोटो पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी
  • रफ शीट
  • स्क्राइब घोषणा (यदि लागू हो)

परीक्षा हॉल में क्या नहीं लेकर जाएं 

  • कोई भी स्टेशनरी सामग्री जैसे किताबें, कागज, कैलकुलेटर, स्केल, पेन ड्राइव, लेखन पैड आदि.
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, कैमरा आदि.
  • आभूषण जैसे अंगूठी, झुमके, नाक की पिन, हार, ब्रोच आदि.
  • कोई भी खाद्य पदार्थ, पानी की बोतल (केवल पारदर्शी बोतल की अनुमति).
  • अन्य वस्तुएं जो अनुचित उपयोग के लिए संचार उपकरणों को छिपाने में सहायक हो सकती हैं.