menu-icon
India Daily

SBI Mains Admit Card 2025: SBI ने जारी किया जूनियर एसोसिएट मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

SBI ने 1 अप्रैल, 2025 को जूनियर एसोसिएट मेंस परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
SBI
Courtesy: X

SBI Mains Admit Card 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार 1 अप्रैल, 2025 को जूनियर एसोसिएट मेंस परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 10 अप्रैल और 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. 

SBI ने 28 मार्च, 2025 को प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे. इसमें सफल उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य हैं. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा का कॉल लेटर (आईडी प्रमाण की सत्यापित प्रति के साथ) और मुख्य परीक्षा का कॉल लेटर साथ लाना अनिवार्य होगा. 

SBI ने जारी किए निर्देश 

इसके अलावा पहचान के तौर पर, पासपोर्ट, आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता कार्ड, या बैंक पासबुक जैसे फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी दिखानी पड़ेगी. SBI ने स्पष्ट किया कि पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी परीक्षा हॉल में निरीक्षकों को कॉल लेटर के साथ जमा करनी होगी. ऐसा न करने या पहचान संदिग्ध होने पर उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. 

परीक्षा का प्रारूप और अवधि

मुख्य परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट होगी, जिसमें 190 प्रश्न होंगे, जिसके   कुल 200 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा चार खंडों में बंटी है 

  • सामान्य/वित्तीय जागरूकता (50 अंक)  
  • सामान्य अंग्रेजी (40 अंक)  
  • मात्रात्मक योग्यता (50 अंक)  
  • तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता (60 अंक)

SBI क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 ऐसे करें डाउनलोड 

  1. आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. 
  2. होम पेज पर "करियर" लिंक पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज पर "एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025" लिंक चुनें.
  4. अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें.
  5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  6. इसे जांचें और डाउनलोड करें.
  7. भविष्य के लिए प्रिंटआउट संभालकर रखें.