menu-icon
India Daily

SBI ERS Reviewer Vacancy 2025: SBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 22 अप्रैल से पहले करें अप्लाई

SBI ने बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है. SBI ने ERS रिव्यूअर के 30 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
SBI ERS Reviewer Vacancy
Courtesy: X

SBI ERS Reviewer Vacancy: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है. SBI ने ERS रिव्यूअर के 30 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 22 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है, इसलिए जल्दी करें. 

SBI ERS रिव्यूअर भर्ती: पदों का विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

अनुसूचित जाति (SC): 4 पद  

अनुसूचित जनजाति (ST): 2 पद  

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 7 पद  

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 3 पद  

सामान्य वर्ग (UR): 14 पद

आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा

SBI ERS रिव्यूअर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तें पूरी करनी होंगी. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु भी निर्धारित सीमा के भीतर होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. 

शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू

SBI ने उम्मीदवारों के चयन के लिए दो चरणों की प्रक्रिया निर्धारित की है. पहले चरण में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को 100 अंकों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी. यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होंगे, तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

SBI की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers पर जाएं. 

विज्ञापन संख्या “CRPD/RS/2025-26/01” पर क्लिक करें.

अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.

पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर (JPEG फॉर्मेट), बायोडाटा, पहचान पत्र और पेंशनभोगी आईडी (PDF फॉर्मेट) अपलोड करें.

जानकारी जांचकर फॉर्म सबमिट करें और एक कॉपी डाउनलोड करें.