SBI Clerk registration 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज यानी 17 दिसंबर 2024 से जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.
इसमें अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त university से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री या केंद्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त का certificate होना जरूरी है. जो उम्मीदवार लास्ट ईयर/सेमेस्टर में हैं वे भी अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन उन्हें लास्ट प्रोसेस के लिए 31 दिसंबर 2024 तक अपनी ग्रेजुएशन डिग्री का प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
इसके साथ, आयु सीमा की बात करें तो 1 अप्रैल 2024 के अनुसार आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए (जन्म 2 अप्रैल 1996 से 1 अप्रैल 2004 के बीच हो).
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और चयन प्रक्रिया, परीक्षा सिलेबस, और अन्य जरूरी डिटेल्स जानें. ध्यान दें कि भर्ती के बाद जूनियर एसोसिएट्स के लिए इंटर-स्कूल या इंटर-स्टेट ट्रांसफर का कोई प्रावधान नहीं है.