menu-icon
India Daily

SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी, घर बैठे ऐसे करें चेक

SBI ने क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को होगी. आधिकारिक घोषणा में मेन परीक्षा को लेकर जानकारी दी गई है. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च 2025 को ली गई थी. एक घंटे की परीक्षा 100 अंकों की थी

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SBI Clerk Prelims Result Declared
Courtesy: Pinterest

SBI Clerk Prelims Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट लिंक sbi.co.in/web/careers पर SBI करियर पर करंट ओपनिंग्स सेक्शन के अंतर्गत भी उपलब्ध है.

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 10 अप्रैल और 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) / क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी किया जाएगा, संभवतः 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 को.

कब हुई थी परीक्षा?

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च 2025 को हुई थी. एक घंटे की परीक्षा 100 अंकों की थी और इसे तीन खंडों में विभाजित किया गया था: अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता.
एसबीआई क्लर्क 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 दिसंबर, 2024 को शुरू हुई और 7 जनवरी, 2025 को समाप्त हुई. इस भर्ती अभियान के माध्यम से, एसबीआई कुल 13,735 जूनियर एसोसिएट रिक्तियों को भर रहा है.

SBI Clerk Prelims Result 2025: कैसे जांचें ?

  1. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  2. जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) की भर्ती अनुभाग के अंतर्गत "प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (नया)" शीर्षक वाले परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  3. जब परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर खुले तो उसे डाउनलोड कर लें.
  4. पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों की सूची देखें.

SBI Clerk Prelims Result 2025: श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण

जूनियर एसोसिएट पद के लिए कुल रिक्तियां 13,735 हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • अनारक्षित श्रेणी: 5,870 पद
  • ओबीसी: 3,001 पद
  • एससी: 2,118 पद
  • एसटी: 1,385 पद
  • ईडब्ल्यूएस: 1,361 पद
  • जूनियर एसोसिएट पद के लिए वेतन 17,900 रुपये से 47,920 रुपये तक है.

SBI Clerk Prelims Result 2025: मुख्य परीक्षा पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में आगे बढ़ेंगे. मुख्य परीक्षा में चार खंड होते हैं, जिनमें से प्रत्येक में प्रश्नों की एक निश्चित संख्या, अंक और समय सीमा होती है.
सामान्य अंग्रेजी – इस खंड में 40 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 40 अंक होंगे और उम्मीदवारों के पास इसे पूरा करने के लिए 35 मिनट का समय होगा.
मात्रात्मक योग्यता - इस भाग में 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 50 अंक होंगे तथा समय सीमा 45 मिनट होगी.
तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता – इसमें 50 प्रश्न होंगे, जिसके लिए 60 अंक होंगे और उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय मिलेगा.
सामान्य/वित्तीय जागरूकता – इस खंड में 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 50 अंक होंगे और इसे हल करने के लिए 35 मिनट का समय होगा.
कुल मिलाकर, परीक्षा में 190 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 200 अंक होंगे तथा कुल अवधि 2 घंटे 40 मिनट होगी.