Sarkari Naukri: रक्षा मंत्रालय में निकली भर्ती, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri: डिफेंस मिनिस्ट्री में रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है. अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मंत्रालय की वेबसािट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

India Daily Live

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और सीनियर स्टोर कीपर के पदों पर भर्ती निकली है. मंत्रालय की ओर से रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. अगर आप रक्षा मंत्रालय में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

ग्रुप सी के पदों पर निकली वैकेंसी में स्टेनोग्राफर ग्रेड- II के 3 पद और सीनियर स्टोर कीपर के एक पद पर वैकेंसी निकली है. स्टेनोग्राफर ग्रेड- II में एक 1 पद अनारक्षित, 1 ओबीसी और एक एससी के लिए है. जबकि सीनियर स्टोर कीपर पर सिर्फ एक पद वो भी एससी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए है.

वेतन
बात करें पे स्केल की तो दोनों ही पदों के लिए लेवल 4 का पे स्केल है. यानी 25500 रुपये से लेकर 81000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

ये वैकेंसी रक्षा मंत्रालय के बेंगलुरु दफ्तर के लिए निकली है. रोजगार समाचार पत्र या फिर लोकल न्यूज पेपर में इस संबंध में मंत्रालय ने विज्ञापन भी प्रकाशित है. विज्ञापन छपे जाने के 28 दिन तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Defence-Ministry-Recruitment 2024


इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा बेंगलुरु में ही होगी. यानी उम्मीदवार को परीक्षा देने बेंगलुरु जाना पड़ेगा.

अधिका जानकारी के लिए आप रक्षामंत्रालय की वेबसाइट https://www.dgqadefence.gov.in/ पर जा सकते हैं.

योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II पर पदों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं, सीनियर स्टोर कीपर के लिए 12वीं पास के साथ 2 साल का अनुभव होना जरूरी है.