menu-icon
India Daily

Sarkari Naukri: बिहार सचिवालय में वैकेंसी की बौछार, आवेदन किया तो नौकरी पक्की!

Sarkari Naukri: बिहार विधान परिषद में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल है, इससे पहले आवेदन करके सरकारी नौकरी पाने की संभावना को बढ़ा सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
bihar legislative council

Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, बिहार सचिवालय में कई पदों पर भर्तियां निकली है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुका है. अगर आप अप्लाई करते है तो इन पदों पर आपके सिलेक्ट होने की संभावना काफी हद तक पक्की हो सकती है.

बिहार विधान परिषद की ओर से कुल 26 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर की की अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2024 है. आवेदन प्रक्रिया बीते 18 मार्च से ही शुरू हो चुकी है.

किस पद पर कितनी वैकेंसी

बिहार विधान परिषद ने कार्यालय परिचारक (रात्रि रक्षक) की 5, कार्यालय परिचारक (दरबान) की 03 और कार्यालय परिचारक (सफाईकर्मी) की 18 पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के को कक्षा दसवीं पास होना अनिवार्य है. हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. साइकिल चलाना आना चाहिए.

बिहार विधान परिषद की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड किया गया है. आवेदन से पहले एक बार उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. इन वैकेंसी पर अगर सिलेक्शन होता है तो उम्मीदवार को लेवल वन (18,000 से 56,900 रुपये तक) के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.

कितनी है आवेदन फीस

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक मांगी गई है. फीमेल के लिए अधिकतम आयु 40 साल है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अदर स्टेट के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 300 रुपये फीस है. वहीं, एस, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन फीस 150 रुपये है. महिलाओं के लिए भी आवेदन फीस 150 रुपये है.

इन पदों पर बहुत कम उम्मीदवार ही आवेदन करते हैं. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी सरकारी नौकरी लगने की संभावना बढ़ सकती है.