Sarkari Naukri: टेक्नीशियन समेत BSPHCL ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, यहां जानें पूरी डीटेल

Sarkari Naukar: बिहार में कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी है. यह भर्ती बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से निकाली गई है.

India Daily Live

Sarkari Naukari: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन-किन पदों पर भर्ती निकली है, कब से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे और किन पदों के लिए क्या एलिजिबिलिटी है.

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (Bihar State Power Holding Company Ltd BSPHCL) ने टेक्निकल ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट क्लर्क, करेस्पोंडेंस क्लर्क,  स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों पर विज्ञप्ति जारी कर लगभग 2500 पदों पर भर्ती निकाली है.

कब से शुरू होगा आवेदन

BSPHCL द्वारा निकाली गई इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगा. 30 अप्रैल 2024 आवेदन की अंतिम तारीख होगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, और EWS के उम्मीदवारों को 1500 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 375 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.

इन पदों पर निकली भर्ती के लिए मई/जून में परीक्षा हो सकती है. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एलिजबिलिटी है.

किस पद के लिए क्या एलिजिबिलिटी

टेक्निशियन ग्रेड 3 के 2000 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए उम्मीदवार को मैट्रिक और 2 साल का इलेक्ट्रिक से आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरूरी है.

जूनियर अकाउंट क्लर्क के 300 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को  ग्रेजुएशन में  बीकॉम होना जरूरी है. वहीं करेस्पोंडेंस क्लर्क के 150 और स्टोर असिसटेंट के 80 पदों पर भर्ती निकली हैं. इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 40 पदों पर भर्ती निकली हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

वहीं, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के 40 पदों पर भर्ती निकली है. इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है. जनरल उम्मीदवार को 60 फीसदी, OBC/EWS उम्मीदवार 55 फीसदी और एससी/एसटी उम्मीदवार को 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग पास होना चाहिए.