menu-icon
India Daily

Rajasthan Pashu Parichar result 2025: राजस्थान पशु परिचय का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक, तरीका बहुत आसान

जस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) 3 अप्रैल को पशु परिचारक (पशु परिचारक) भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. 1 से 3 दिसंबर, 2024 तक आयोजित इस परीक्षा में 6,433 रिक्तियों के लिए 10.5 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. मेरिट लिस्ट और कटऑफ स्कोर दस्तावेज़ सत्यापन सहित अगले चयन चरणों के लिए पात्रता निर्धारित करेंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Animal Attendant Result 2025
Courtesy: Pinterest

Rajasthan Pashu Parichar result 2025: ऐसे लोग जो पशु परिचारिका परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए गुड न्यूज है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) आज, 3 अप्रैल को पशु परिचारिका (पशु परिचारिका) भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है.  जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. 1 से 3 दिसंबर, 2024 तक आयोजित भर्ती परीक्षा 6,433 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 499 नए पद शामिल थे. कुल 17,63,897 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इनमें से 10,52,566 वास्तव में इसके लिए उपस्थित हुए, जिसके परिणामस्वरूप 59.67% उपस्थिति दर रही.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर राजस्थान पशु परिचारिका परिणाम 2025 जारी होने की पुष्टि की.

Rajasthan Pashu Parichar result 2025: जांच करने के चरण

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान पशु परिचय परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं;

 

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  2. परिणाम अनुभाग खोजें : होमपेज पर परिणाम या उम्मीदवार कॉर्नर टैब देखें.
  3. परिणाम लिंक पर पहुंचें : राजस्थान पशु परिचय परिणाम 2025 पर क्लिक करें.
  4. अपना विवरण खोजें : पीडीएफ खोलें और सूची में अपना रोल नंबर या नाम खोजें.
  5. भविष्य के लिए सहेजें : परिणाम डाउनलोड करें और संदर्भ के लिए एक प्रति अपने पास रखें.

Rajasthan Pashu Parichar result 2025: मेरिट सूची और कटऑफ स्कोर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) पशु परिचारक परीक्षा के लिए श्रेणी-वार कटऑफ स्कोर के साथ मेरिट सूची प्रकाशित करेगा. आवश्यक कटऑफ प्राप्त करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरणों के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे, जिसमें दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है. उम्मीदवारों को राजस्थान पशु परिचार परिणाम और अन्य अपडेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहने की सलाह दी जाती है.