RRB Technician Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने तकनीशियन परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को आयोजित की गई थी.
जान लें कि रिजल्ट का ऐलान अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी और त्रिवेंद्रम के लिए जारी किए गए हैं.
RRB Technician Result 2025: ऐसे करें डाउनलोड
RRB Technician Result 2025: आगे क्या है?
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन (DV) और चिकित्सा परीक्षा के लिए पात्र हैं. DV विवरण के साथ एक ई-कॉल लेटर, जिसमें दिनांक, समय और निर्देश शामिल हैं, उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा. इसे आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा. उन्हें CEN और ई-कॉल लेटर में सूचीबद्ध दस्तावेजों की मूल और दो सेट फोटोकॉपी साथ लानी होंगी. DV के बाद, उम्मीदवारों को नामित रेलवे अस्पतालों में चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा. 24 रुपये का चिकित्सा शुल्क लागू है.
RRB Technician Result 2025: खाली पदों की जानकारी
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से कुल 9,144 तकनीशियन पदों को भरेगा. इनमें से 1,092 पद तकनीशियन ग्रेड I के लिए होंगे, जबकि 8,052 तकनीशियन ग्रेड III के लिए होंगे. इसके अतिरिक्त, RRB गोरखपुर में केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च के लिए 17 पद विशेष रूप से निर्धारित हैं. शेष 7,934 पद विभिन्न भूमिकाओं में फैले हुए हैं, जिनमें विभिन्न RRB के तहत केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और जूनियर इंजीनियर पद शामिल हैं.