RPF SI Result 2025 declared: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे पुलिस बल (RPF) सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए हैं. नतीजे ऑफिसियल RRB वेबसाइट पर PDF प्रारूप में अपलोड किया गया है. चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए कुल 4,527 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) शामिल है.
रेलवे पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 450 रिक्तियों को भरने के लिए RPF SI भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस साल की शुरुआत में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की गई थी. जिसमें 15,35,635 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से केवल 4,527 उम्मीदवार ही PET और PMT राउंड के लिए योग्य पाए गए हैं.
इस लिंक से सीधे डाउनलोड करें pdf
उम्मीदवारों को इतने फीसदी अंक लाना अनिवार्य
अनारक्षित (यूआर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) श्रेणियों के उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना जरुरी था. जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के उम्मीदवारों को सीबीटी को पास करने के लिए न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक था.
आरपीएफ एसआई परिणाम 2025 कैसे जांचें?
अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने के लिए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं.
चरण 1. आधिकारिक RRB वेबसाइट या विशिष्ट क्षेत्रीय RRB पोर्टल पर जाएँ जहाँ आपने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
चरण 2. होमपेज पर "भर्ती" या "परिणाम" टैब देखें.
चरण 3. "RPF SI परिणाम 2025" या इसी तरह के शीर्षक वाले अधिसूचना पर क्लिक करें.
चरण 4. परिणाम पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध होगा। फ़ाइल डाउनलोड करें और योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर खोजें.
चरण 5. यदि आपका रोल नंबर सूचीबद्ध है, तो दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारी करें.
सफल उम्मीदवारों के ये आगे की चुनौती
कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट CBT में सफल होने वाले उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए जाएंगे. ये परीक्षण उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति का आकलन करने के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो आरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर की भूमिका के लिए आवश्यक हैं.