Paper leak falllout: पेपर लीक के बाद रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब इस तरह होंगी सभी विभागीय प्रमोशनल परीक्षाएं
मंत्रालय ने कहा, 'परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की जांच और तलाशी हाथ में पकड़े जाने वाले मेटल डिटेक्टरों से की जाती है.' उन्होंने परीक्षाओं के निष्पक्ष आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए अन्य कदमों का भी ब्यौरा दिया.
Paper leak falllout: रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह निर्णय लिया गया है कि सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी/केंद्रीकृत परीक्षा सीबीटी के माध्यम से ली जाएंगी.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) को सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं केंद्रीकृत कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से आयोजित करने के लिए कहा है. यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में पूर्व मध्य रेलवे के 26 रेलवे अधिकारियों को विभागीय परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लीक करने के आरोप में अरेस्ट किए गए थे. साथ ही छापेमारी के दौरान 1.17 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे.
मंत्रालय के निर्णय
मंत्रालय के निर्णय से पहले विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं रेलवे मंडलों और जोनों द्वारा आंतरिक रूप से आयोजित की जाती थीं और हाल ही में इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और अनुचित साधनों के प्रयोग के कई आरोप सामने आए थे.
रेलवे बोर्ड ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी/केंद्रीकृत परीक्षा सीबीटी के माध्यम से होंगी, रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रीलीज के माध्यम से यह बात कही गई है.
जोनल रेलवे परीक्षाओं के लिए नियम
इसमें कहा गया है, 'सभी जोनल रेलवे परीक्षा के लिए कैलेंडर बनाएंगे. परीक्षाएं कैलेंडर के आधार पर ही ली जाएंगी.
मंत्रालय ने कहा कि हाल के वर्षों में आयोजित पारदर्शी, निष्पक्ष और अत्यधिक सराहनीय परीक्षाओं के लंबे अनुभव को ध्यान में रखते हुए आरआरबी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंत्रालय ने कहा कि 2015 से अब तक 7.7 करोड़ से अधिक अभ्यर्थी बिना किसी पेपर लीक, प्रतिरूपण, रिमोट लॉग-इन और जासूसी उपकरणों के उपयोग के कंप्यूटर आधारित परीक्षणों के माध्यम से परीक्षा में उपस्थित हुए हैं.
गुणवत्ता और लागत
इसमें कहा गया है कि गुणवत्ता और लागत आधारित चयन के मानदंड सहित अन्य विभिन्न शर्तों के साथ खुली निविदा के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों की वजह से बिना चीटिंग के परीक्षा को अच्छे से कंडक्ट करवाया गया है.
इसमें कहा गया है कि आरआरबी द्वारा आयोजित ऐसी परीक्षाओं में, रेलवे की टीम उन परीक्षा केंद्रों की ऑडिटिंग करती है जहां बाहरी शौचालय की अनुमति नहीं है, वहां 100 प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज है और परीक्षा से दो घंटे पहले और परीक्षा के एक घंटे बाद रिकॉर्डिंग की जाती है.
परीक्षा का स्थान/केंद्र परीक्षा से केवल चार दिन पहले उपलब्ध कराया जाता है. परीक्षा केंद्र का आवंटन मैन्युअल हस्तक्षेप से बचते हुए कम्प्यूटरीकृत यादृच्छिक पीढ़ी के माध्यम से किया जाता है.
Also Read
- DSSSB ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी किया टाइम टेबल, 1 CLICK में जान लें पूरा शेड्यूल
- SLPRB Assam Police SI result 2025 out: असम पुलिस एसआई परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान, अगले चरण के लिए हो जाएं तैयार
- SLPRB Result 2025: असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर के जारी हुए रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट; जानें PST और PET की तारीख