menu-icon
India Daily

RRB ALP Vacancy 2025: RRB ने टाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की आवेदन की तारीख, 9,970 पदों के लिए 12 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

RRB ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. पहले यह प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे 12 अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
RRB ALP Vacancy 2025
Courtesy: x

Railway RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. पहले यह प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे 12 अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा. आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में यह जानकारी दी गई है.

हालांकि, आवेदन की अंतिम तारीख 11 मई 2025 को रखी गई है. इस भर्ती के जरिए देशभर के विभिन्न रेलवे जोनों में कुल 9,970 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा, जो रेलवे में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है.

भर्ती के लिए रिक्तियां

इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न रेलवे जोनों में पदों का वितरण इस प्रकार है:

मध्य रेलवे: 376 पद

पूर्वी रेलवे: 868 पद

दक्षिणी रेलवे: 510 पद

पश्चिमी रेलवे: 885 पद

दक्षिण पूर्वी रेलवे: 921 पद

उत्तर रेलवे: 521 पद

पूर्वोत्तर सीमांत: 125 पद

पूर्व मध्य रेलवे: 700 पद

उत्तर मध्य रेलवे: 508 पद

पश्चिम मध्य रेलवे: 759 पद

दक्षिण पूर्व मध्य: 568 पद

दक्षिण मध्य रेलवे: 989 पद

उत्तर पूर्वी रेलवे: 100 पद

उत्तर पश्चिमी रेलवे: 679 पद

मेट्रो रेलवे कोलकाता: 225 पद

कुल पद: 9,970

योग्यता और आयु सीमा

एएलपी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित में से कोई एक शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए:
कक्षा 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट.

  • कक्षा 10वीं पास के साथ तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री (संबंधित क्षेत्र में)

 आयु सीमा 

उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 18 से 30 साल के बीच होनी अनिवार्य है. 

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार: 500 रुपये देने होंगे. जिसे परीक्षा में शामिल होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे. 

SC/ST/PwBD/महिला/पूर्व सैनिक के लिए 250 रुपये देने होंगे. जिसे परीक्षा में शामिल होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे. 

चयन प्रक्रिया

CBT 1: प्रारंभिक कंप्यूटर आधारित एग्जाम (75 प्रश्न, 1 घंटा)

CBT 2: दो भागों में मुख्य परीक्षा
भाग A: 100 प्रश्न (90 मिनट)

भाग B: 75 प्रश्न (60 मिनट, ट्रेड विषय से)

CBAT: कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (चयनित उम्मीदवारों के लिए)

दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा: अंतिम चरण

CBT 1 और CBT 2 में 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन प्रणाली लागू होगी, जबकि CBAT में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.