Government Jobs: RPF में SI और कॉन्स्टेबल की आई भर्ती, इसी तारीख से शुरू होंगे आवेदन
RPF Recruitment:लंबे इंतजार के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने कॉस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के लिए 4660 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
RPF Constable & SI Recruitment: रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है. इसको लेकर RPF ने कॉस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर लेकर की भर्ती निकाली है. जिसके आवेदन जल्दी ही शुरू होने वाले हैं. रेलवे बोर्ड ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अपना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
लंबे समय से RPF कॉस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने 4660 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें सब-इंस्पेक्टर के लिए 452 पद तय किए गए हैं जबकि कॉस्टेबल के लिए 4208 पद तय किए गए हैं.
जानें क्या है योग्यता
वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि SI के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक होना अनिवार्य है. वहीं कॉस्टेबल के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना अनिवार्य है.
15 अप्रैल से शुरू कर सकते है आवेदन
RPF कॉस्टेबल और SI भर्ती के लिए 15 अप्रैल से आवेदन शुरू होंगे. जबकि 14 मई तक फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना है. जबकि एससी/एसीटी/दिव्यांग अभ्यर्थियों के 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही सभी कैटेगरी की महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये का शुल्क है.
तीन चरणों में होगा सलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए RPF कॉस्टेबल के लिए 18 से 28 साल तक उम्र निर्धारित किया गया है. जबकि सब-इंस्पेक्टर के लिए 20 से 28 साल उम्र निर्धारित किया गया है.
RPF भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यरियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट से गुरजरना होगा. इस दोनों टेस्ट को पास करने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल चरण पास करने होगा. तब जाकर कैंडिडेट का फाइनल सलेक्शन प्रोसेस होगा.