RPF: रेलवे में आने वाली है बंपर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

RPF: कुछ ही दिनों में भारतीय रेलवे की ओर से फुल ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे.

India Daily Live

Sarkari Job: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूर होने वाली है. दरअसल, रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड बड़ी संख्या में बंपर भर्ती निकालने वाला है. इस संबंध में 02-03-2024 को शार्ट नोटिस भी जारी किया जा चुका है. फुल ऑफिसियल नोटिस जारी होने के तुरंत बाद भी ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो जाएंगे. आरआरबी हजारों पदों पर आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर एसआई के पदों पर भर्तियां करेगा.

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से शुरू भी हो जाएंगे. इसलिए अगर आप रेलवे की कांस्टेबल और एसआई के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट तैयार कर लें.

किन पदों पर कितनी भर्ती

आरआरबी की ओर से कुल 4660 पदों के लिए भर्तियां की जाएगी. इनमें से आरपीएफ सब इंस्पेक्टर एसआई के 452 पद और आरपीएफ कांस्टेबल के 4208 पद हैं. कांस्टेबल  और दरोगा के पद के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है.

अगर आप सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करते हैं तो आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है.

कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं. सब इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा 20  से 28 वर्ष है.

कितनी है आवेदन फीस

इन पदों के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये हैं. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है. जबकि सभी कैटेगरी की फीमेल के लिए आवेदन फीस भी 250 रुपये है.