Research Associate in Allahabad High Court Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी 2025 की तलाश में हैं, तो इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली रिसर्च एसोसिएट की भर्ती आपके लिए शानदार मौका हो सकता है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2025 में रिसर्च एसोसिएट के 36 पदों पर भर्ती का यह शानदार अवसर है. अगर आप योग्य हैं, तो 1 अप्रैल 2025 से पहले आवेदन कर दें. यह सरकारी नौकरी आपके करियर को नया आयाम दे सकती है.
भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारियां
कुल 36 पदों के लिए इस भर्ती को निकाला गया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 1 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2025 है. स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची 27 मई 2025 को जारी होगी.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज या विश्वविद्यालय से तीन साल या पांच साल की लॉ डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार 2025 में एलएलबी (लास्ट ईयर) की परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक
उम्मीदवारों को डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर स्किल्स का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा
1 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी?
चयनित उम्मीदवारों को रिसर्च एसोसिएट के पद पर ₹25,000/- प्रति माह का वेतन मिलेगा.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.