menu-icon
India Daily

REET Admit Card 2025: जारी हुआ राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें हॉल टिकट डाउनलोड

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE या BSER) ने आज आधिकारिक एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, वे अब REET 2025 एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को REET की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और पासवर्ड) का उपयोग करके हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 REET Admit Card 2025
Courtesy: Pinterest

REET Admit Card 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE या BSER) ने REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर अपना REET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

REET Admit Card 2025: महत्वपूर्ण जानकारी

REET परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को हॉल टिकट के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले, REET एडमिट कार्ड जारी करने की संभावित तिथि 19 फरवरी 2025 (शाम 4 बजे) निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है.

शेड्यूल के अनुसार, REET परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.

REET 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं;

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- reet2024.co.in.
  2. होमपेज पर "REET 2025 एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.
  4. अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
  5. REET 2025 हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  6. इसे डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.
  7. REET 2025 एडमिट कार्ड के साथ आवश्यक दस्तावेज.

अभ्यर्थियों को REET 2025 परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे;

  • REET एडमिट कार्ड 2025
  • पासपोर्ट साइज फोटो

फोटो पहचान पत्र (इनमें से कोई एक) 

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र

REET परीक्षा 2025 का शेड्यूल

REET 2025 परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी;

  • पहली शिफ्ट: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
  • REET एडमिट कार्ड 2025: डायरेक्ट डाउनलोड लिंक
  • उम्मीदवार बिना किसी परेशानी के नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

REET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा से पहले सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अवश्य ले लें.
  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.
  • परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल, स्मार्टवॉच आदि) की अनुमति नहीं होगी.