menu-icon
India Daily

NDMC Recruitment 2025: दिल्ली में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, मिलेगी 167,800 सैलरी

दिल्ली नगर पालिका परिषद यानी NDMC बंपर वेकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत एनडीएमसी के असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और चीफ एनफॉर्समेंट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ndmc
Courtesy: canva

Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, दिल्ली नगर पालिका परिषद यानी NDMC बंपर वेकेंसी निकाली है. जिस भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ndmc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

इस भर्ती के तहत एनडीएमसी के असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और चीफ एनफॉर्समेंट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. बता दें एनडीएमसी की इस भर्ती के जरिए कुल 17 पदों पर बहाली करने की योजना बनाई गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती के तहत असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर को 53,100 रुपये से 1,67,800 रुपये प्रति माह तो वहीं चीफ एनफॉर्समेंट ऑफिसर को 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के लेवल 13 या लेवल 14 के मुताबिक सैलरी मिलेगी.

क्या है चयन प्रक्रिया?

NDMC द्वारा उम्मीदवारों का चयन योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म की समीक्षा, उम्मीदवार की प्रासंगिक योग्यता और अनुभव का आकलन और इंटरव्यू के दौरान उनका प्रदर्शन शामिल है.

केवल ऑफलाइन ही कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में कर सकते हैं। इसके लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म 17 फरवरी 2025 तक विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।