BPSC Recruitment 2024: बिहार में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के 318 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन की पूरी डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. बिहार सरकार के कृषि विभाग के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यहां पढ़ें आवेदन की पूरी प्रोसेस

India Daily Live

BPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार सरकार के कृषि विभाग के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी  और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 21 मार्च है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिय वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वेकैंसी डिटेल (BPSC Recruitment 2024 Vacancy Details)
इस भर्ती परीक्षा के जरिए  ब्लॉक बागवानी अधिकारी के 318 पदों को भरा जाएगा.

आयु सीमा  (BPSC Recruitment 2024 Age Limit)

इन पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अधिकतम उम्र 40 वर्ष है. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है.

आवेदन शुल्क  (BPSC Recruitment 2024 Application Fee)

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपए देने होंगे. वहीं अन्य वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपए देने होंगे.

कैसे करें आवेदन (BPSC recruitment 2024: How To Apply)

  • इन पदों पर आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाकर ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरें.
  • मांगे गई जरूरी जानकारी व दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भविष्य में जरूरत के लिए सुरक्षित रख लें.

भर्ती परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें