menu-icon
India Daily

RRB JE results 2024: आरआरबी जेई सीबीटी 1 के रिजल्ट का हुआ ऐलान, 20,792 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, जानें अब आगे क्या

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से 5 मार्च को रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही कटऑफ भी जारी हो गया है. आधिकारिक वेबसाइट rrbmumbai.gov.in के माध्यम से RRB JE 2024 परिणाम आप चेक कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
RRB JE results 2024
Courtesy: Pinterest

RRB JE results 2024: जो लोग RRB जूनियर इंजीनियर के लिए परीक्षा दे चुके हैं वो लोग अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. विभाग की ओर से रिजल्ट और कटऑफ की घोषणा कर दी गई है. 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज RRB जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती CBT 1 परीक्षा 2024 के परिणाम और कटऑफ घोषित कर दिए हैं. ताजा अपडेट पर नजर डालें तो उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट rrbmumbai.gov.in के माध्यम से RRB JE 2024 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

आगे क्या?

जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर चुके हैं वो अब अगले राउंड के लिए तैयार हो जाएं. CBT 2 राउंड के लिए कुल 20,792 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

आरआरबी जेई 2024 के लिए कट-ऑफ भी घोषित कर दिए गए हैं, उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध आरआरबी जेई सीबीटी 1 कट-ऑफ पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपान स्कोरकार्ड

उम्मीदवार अब आरआरबी पोर्टल के माध्यम से अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 3 मार्च तक अपने आरआरबी जेई 2024 सीबीटी 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

आरआरबी जेई 2024 सीबीटी 2 अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए जल्द ही आयोजित किया जाएगा. सीबीटी 2 परीक्षा की तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी.

पूरी सावधानी के साथ रिजल्ट तैयार

'हालांकि परिणाम तैयार करने में हर संभव सावधानी बरती गई है, लेकिन यह आरआरबी किसी भी अनजाने त्रुटि या टाइपोग्राफिकल/प्रिंटिंग गलतियों को सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखता है. आरआरबी असफल उम्मीदवारों से किसी भी पत्राचार को स्वीकार करने में असमर्थता जताता है. इसके अलावा, उम्मीदवार आरआरबी पोर्टल पर लॉग इन करके अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना व्यक्तिगत परिणाम कार्ड भी देख सकते हैं. यह सुविधा केवल 20 मार्च, 2025 तक ही उपलब्ध होगी.' आरआरबी नोटिस में लिखा है.