menu-icon
India Daily

10वीं पास के लिए निकली नौकरी तो 10 दिन के अंदर टूटे फॉर्म भरने के सारे रिकॉर्ड, हर दिन 50000 उम्मीदवार कर रहे अप्लाई

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10वीं पास के लिए भर्ती निकाली. इस भर्ती के तहत ग्रेड डी श्रेणी के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 21 मार्च से शुरू हुई इस भर्ती के लिए 53,749 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. लेकिन महज 10 दिनों के भीतर ही पोर्टल पर 7 लाख के करीब आवेदन फॉर्म जमा किए गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rajasthan Staff Selection Board
Courtesy: X

Rajasthan Staff Selection Board: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रेड डी श्रेणी के कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की. 21 मार्च से शुरू हुई इस भर्ती के लिए 53,749 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. लेकिन 10 दिनों के भीतर ही पोर्टल पर जबरदस्त आवेदन किए गए. इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 19 अप्रैल तक रखी गई है. बोर्ड के मुताबिक, अब तक भारी संख्या में अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं. 

भर्ती के लिए अब तक का आंकड़ा चौंकाने वाला है. 31 मार्च तक 6,11,840 से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं. इस हिसाब से हर दिन औसतन 55,600 से ज्यादा लोग इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं.  यानी हर घंटे करीब 2,317 अभ्यर्थी फॉर्म भरे जा रहे हैं. बोर्ड का अनुमान है कि आवेदन प्रक्रिया खत्म होने तक यह संख्या 20 लाख तक पहुंच सकता है. 

कब होगी परीक्षा?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा की तारीख तय कर दी है. यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी.  अ

20 लाख आवेदन की संभावना

इस भर्ती में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आने की उम्मीद के पीछे कई कारण हैं. पहला, यह 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का दुर्लभ अवसर है. दूसरा, लंबे समय बाद चतुर्थ श्रेणी के लिए इतने बड़े पैमाने पर भर्ती निकली है. तीसरा, 53,749 पदों की भारी संख्या ने अभ्यर्थियों को आकर्षित किया है.