menu-icon
India Daily

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए हो जाएं तैयार, RSMSSB ने 500 पदों पर निकाली वैकेंसी , आज से आवेदन शुरू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. राजस्थान रोडवेज कंडक्टर पद पर भर्ती निकाली गई है. जान ले कि आवेदन की शुरुआत आज से हो गई है. इस भर्ती के माध्यम से 500 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 456 पद गैर-टीएसपी क्षेत्रों और 44 टीएसपी क्षेत्रों के लिए आरक्षित किया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Get ready for Rajasthan Roadways Conductor Recruitment.
Courtesy: Pinterest

Rajasthan Conductor Vacancy 2025: नौकरी के लिए मारा-मारी हो रही है. ऐसे में अगर सरकारी नौकरी लग जाए तो चमत्कार ही समझें. अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाह रहे हैं तो आपके लिए राजस्थान में 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने 27 मार्च 2025 को राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की लास्ट डेट 

यह भर्ती अभियान राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम में कंडक्टर के 500 पदों को भरेगा, जिसमें 456 पद गैर-टीएसपी क्षेत्रों और 44 टीएसपी क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं. चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 वेतनमान मिलेगा. जो लोग आवेदन करना चाह रहे हैं उनको ये जानना चाहिए कि 25 अप्रैल 2025 लास्ट डेट है. 

Rajasthan Conductor Vacancy 2025: पात्रता मानदंड

कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी. इन श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट मिलेगी. उनकी एज 1 जनवरी 2026 के आधार पर देखी जाएगी. आवेदकों को 10वीं कक्षा भी उत्तीर्ण होना चाहिए। वैध कंडक्टर लाइसेंस और बैज भी अनिवार्य है.

Rajasthan Conductor Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जान लें कि इसका रिटेन एग्जा

लिखित परीक्षा भी होगी. जिसकी तारीख 22 नवंबर 2025 तय की गई है. रिजल्ट का ऐलान 23 फरवरी 2026 को होगा.. परीक्षा में 100 MCQ प्रश्न होंगे.

Rajasthan Conductor Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य और क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है, और गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए ₹400 है. विकलांग व्यक्तियों के लिए भी शुल्क ₹400 है.