menu-icon
India Daily

Sarkari Job: रेलवे में कई पदों पर भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

Sarkari Job: रेलवे ने कई पदों पर भर्ती टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के पदों पर भर्तियां निकाली है. रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
RRb

Sarkari Job: इंडियन रेलवे की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी 10 2 और ग्रेजुएशन लेवल की हैं. रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदन कई दिनों पहले ही शुरू हो चुका है.

 रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड द्वारा कुल  9144 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आइए जानते हैं किन पदों के लिए भर्ती निकली है और क्या योग्यता मांगी गई है.

इन पदों पर निकली है भर्ती

रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड ने टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1092 पदों पर और टेक्निकल ग्रेड 3 के लिए 8052 पदों पर भर्ती निकाली है.

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या  आईटी से बीएससी या फिर इंजीनियरिंग की डिग्री या फिर 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए.

वहीं, टेक्निकल ग्रेड 3 के पदों पर आवेदन करने के लिए फिजिक्स और मैथ में 10 2 होना चाहिए. या 10 के साथ ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

कब है आवेदन की लास्ट डेट

इन पदों पर आवेदन की शुरुआत बीते 9 मार्च से ही शुरू हो चुकी है और 8 अप्रैल तक आवेदन किए जाएंगे. वहीं 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आप करेक्शन कर सकते हैं.

कितनी है आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 500, एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 250 और महिलाओं के लिए 250 रुपये आवेदन फीस है. पहली परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों को 400 रुपये रिफंड किया जाएगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग जनों और महिलाओं के पूरे 250 रुपए रिफंड किए जाएंगे.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 और टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए अधिकतम उम्र 36 जबकि टेक्निशियन ग्रेड 3 के लिए अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए.