Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है लेकिन ये मौका हाथ से निकल सकता है अगर आपने आज आवेदन नहीं किया. जिन पदों पर भर्ती निकली थी उसपर आवेदन करने की आज लास्ट डेट है.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने वाला है. जो लोग आवेदन करना चाह रहे हैं उनके पास आवेदन करने की अंतिम तिथि, जो पहले 22 फरवरी थी, उसे बढ़ाकर 1 मार्च कर दिया गया है.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है. आवेदन सुधार विंडो 4 मार्च से 13 मार्च तक खुली रहेगी. चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड पर आधारित होगा.
अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए.
जिनका सिलेक्शन होगा उन्हें 18,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.